ग्वालियर। डबरा स्टेशन पर हादसा : डबरा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मुरैना से आई दो महिलाएं स्टेशन परिसर के पास पटरी किनारे गईं थीं, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला का पैर कट गया है। घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डबरा स्टेशन पर हादसा : जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं आपस में समधन हैं और सुबह मुरैना से डबरा आई थीं। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे रेलवे लाइन किनारे शौच के लिए गई थीं। इस दौरान अप लाइन से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला का इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने रेलवे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और जागरूकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।