सुकमा: सुकमा जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह सुकमा और तोंगपाल समेत कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी लोगों के खिलाफ की जा रही है। लखमा के निजी ड्राइवर बशीर के घर पर भी टीम ने दबिश दी है। साथ ही, दंतेवाड़ा में उनके अन्य सहयोगी राजकुमार तामो के निवास पर भी छापा मारा गया है।
इसके अलावा रायपुर और जगदलपुर में कवासी लखमा से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर भी जांच चल रही है। छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। ACB-EOW की यह कार्रवाई किस मामले में हो रही है, इसको लेकर फिलहाल अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।