अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 22 वर्षीय युवती प्रिया पावले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पेट दर्द की शिकायत पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि प्रिया गर्भवती थी और उसके प्रेमी ने उसे गर्भपात की दवा दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। अस्पताल स्टाफ ने भी प्रारंभिक जांच में दवा सेवन की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, युवती के प्रेम संबंध पास में रहने वाले युवक से थे, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी।
रविवार को तबीयत बिगड़ने पर छोटी बहन उसे अस्पताल लेकर गई, जहां रास्ते में प्रेमी और उसका एक रिश्तेदार भी मिले। अस्पताल पहुंचने के बाद ब्लड की जरूरत पड़ने पर दोनों मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, और युवती की मां व बहन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर की निगरानी में कराया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।