Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Sitaare Zameen Par: आमिर की सितारे ज़मीन पर दर्शको को लुभाने में हुई कामयाब, पहले हफ्ते में ही बजट के करीब पहुंची कमाई

बॉलीवुड: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे ज़मीन पर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब सोमवार की कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि कमाई के मामले में भी लगातार मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट्स के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ने लगभग आठ करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। इंडस्ट्री के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जाता है। इससे ये साबित होता है कि फिल्म की पकड़ न सिर्फ शुरुआती दर्शकों में है, बल्कि वीकडे ऑडियंस को भी आकर्षित कर रही है। पहले चार दिनों में पैसठ करोड़ के पार अब तक चार दिनों में सितारे ज़मीन पर का कुल नेट कलेक्शन पैसठ करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। सोमवार को सुबह के शोज में थोड़ी सुस्ती देखी गई, लेकिन शाम तक सिनेमाघरों में भीड़ ने फिल्म की लोकप्रियता को और मजबूती दी। आमिर खान और उनके ‘स्पेशल सितारों’ की ये फिल्म एक इमोशनल सोशल कॉमेडी-ड्रामा है, जिसने ट्रेलर रिलीज के समय से ही लोगों की उत्सुकता जगाई थी। सिर्फ चार दिनों में ही फिल्म लगभग पैसठ करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। इसका मतलब है कि सितारे ज़मीन पर पहले हफ्ते के अंत तक अपना प्रोडक्शन बजट पूरी तरह रिकवर कर लेगी। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए ओटीटी डील से दूरी बनाते हुए थिएटर्स-फर्स्ट रिलीज रणनीति अपनाई थी। जहां अन्य प्रोड्यूसर्स पहले से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बड़ी रकम वसूल लेते हैं, वहीं आमिर ने थिएटर एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी। शुरुआत में इस फैसले पर संदेह जताया गया, लेकिन अब यह रणनीति सफल साबित होती नजर आ रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

क्या आप भी कार में पीते हैं सिगरेट, तो ये खबर आपके लिए….

नई दिल्ली। अगर आप कार में बैठकर या गाड़ी...

Related Articles

Popular Categories