सालासर, 11 जून 2025 (गुरुवार)। Salasar Balaji Dham : राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में आज गुरुवार के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बालाजी महाराज को समर्पित यह दिन विशेष रूप से पूजनीय माना जाता है, और इसी कारण आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं।
सुबह 4:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का आना शुरू हो गया। 5:00 बजे मंगला आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंत्रोच्चार, शंखध्वनि और घंटे-घड़ियाल की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात 5:30 बजे मोहनदास जी की विशेष आरती कराई गई।
गुरुवार होने के कारण राजभोग आरती (10:00 बजे) में विशेष भोग अर्पित किया गया। भक्तों ने बालाजी को चूरमा, बेसन के लड्डू और मिश्री का भोग चढ़ाया। मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए और अतिरिक्त स्वयंसेवकों को सेवा में लगाया गया।
शाम को 6:30 बजे धूप-ग्वाल आरती, 7:30 बजे संध्या आरती, और अंत में 10:00 बजे शयन आरती के साथ दिनभर की पूजा विधियों का समापन हुआ।
मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर पूजा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिससे देश-विदेश के भक्त भी दर्शन लाभ ले सके।