सालासर (राजस्थान)। बुधवार सुबह प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में विधिवत रूप से मंगला आरती संपन्न हुई। सुबह करीब 5:30 बजे शुरू हुई इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर हनुमान भक्ति और मंत्रोच्चार की ध्वनि से गूंज उठा।
सुबह-सुबह दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने बालाजी के जयकारे लगाते हुए आरती में हिस्सा लिया। आरती के दौरान पूजा समिति के पुजारियों द्वारा परंपरागत रीति से पूजा संपन्न करवाई गई। दीप, घंटा, शंख और ढोलक की मधुर ध्वनि के साथ आरती वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, रोज की तरह आज भी सुबह की आरती तय समय पर शुरू हुई। भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए अतिरिक्त स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था।
श्रद्धालुओं ने बालाजी से अपने जीवन में सुख-शांति और स्वास्थ्य की कामना की। कुछ श्रद्धालु दूर-दराज़ से आए थे, जिन्होंने आरती के बाद मंदिर परिसर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर की वेबसाइट पर लाइव दर्शन की सुविधा के चलते देश-विदेश में बैठे भक्तों ने भी आरती का आनंद लिया। हालांकि, आज की सुबह की आरती का वीडियो फिलहाल वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया गया है।