Raipur Crime : रायपुर। फ्यूचर गोल्ड इंडिया बिल्ड लिमिटेड कंपनी में निवेशकों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह राठौर को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने श्योपुर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime : आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 420, 409, 34 भादवि. व चिटफंड अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। राठौर और अन्य डायरेक्टरों ने दोगुना मुनाफा का झांसा देकर निवेशकों से भारी भरकम राशि जमा कराई और फिर फरार हो गए।
Raipur Crime : पुष्पेन्द्र सिंह राठौर के खिलाफ न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। टीम ने तकनीकी विश्लेषण व सूचना संकलन के आधार पर उसे एमपी के श्योपुर से धरदबोचा।पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने चिटफंड प्रकरणों में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली।
Raipur Crime : कंपनी ने ऐसे रची थी ठगी की स्कीम
Raipur Crime : निवेशकों को 6 साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर कंपनी ने मोटी रकम वसूली। शिकायतकर्ता जगतुराम निषाद समेत कई लोगों से लाखों की ठगी हुई। इसके बाद आरोपी और अन्य डायरेक्टर्स फरार हो गए थे।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी – पुष्पेन्द्र सिंह राठौर पिता श्रीराम सिंह राठौर उम्र 48 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर डिग्री कालेज के पीछे पाली रोड श्योपुर थाना कोतवाली जिला श्योपुर (म.प्र.)।