रायपुर। Raipur News : राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने थाने के भीतर ही आत्महत्या का प्रयास किया। जब एक अज्ञात व्यक्ति मुहर्रिर कक्ष में पहुंचा और बातचीत के दौरान अचानक अपने हाथ में छिपाकर रखे ब्लेड से गले पर वार कर लिया।
थाने में मौजूद विवेचक ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह खुद को घायल कर चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौदहापारा थाना प्रभारी और सीएसपी कोतवाली की देखरेख में घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान हो चुकी है और उसके भाई सूरज योगी ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा नशे में अक्सर इस तरह की हरकतें करता है। आत्महत्या की कोशिश के पीछे की असली वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह घटना थानों में आमजन की मानसिक स्थिति और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस अब युवक की मानसिक स्थिति और जीवन की परिस्थितियों को खंगाल रही है।