Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

IAS NEWS : मधुमक्खियों के हमले में बेहोश हुए IAS अफसर, कंबल से ढंककर अफसरों को जंगल से बाहर निकाला

IAS NEWS : ललितपुर । ललितपुर के फारेस्ट ऐरिया में पहुंचे आईएएस अफसर और उनकी टीम पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आईएएस अफसर कमलकांत पांडेय को मधुमक्खियों ने इस कदर डंक मारे कि वह मौके पर ही बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। अफसर की ऐसी हालत देख वहां मौजूद लोग घबरा गये। आनन फानन में अफसर को बचाने उनका गनर उनसे लिपट गया। बावजूद इसके मधुमक्खियों गनर पर भी डंग मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IAS NEWS : जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम ललितपुर के वनांचल क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि चीफ डेवलपमेंट आफिसर आईएएस कमलकांत पांडेय टीम के साथ फारेस्ट एरिया में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एकाएक जंगल में मधुमक्खियों के झूंड ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि जंगल के बीच मौजूद अफसरों पर मधुमक्खियों के हमले से अफसर भाग भी नही पाये,लिहाजा उन्होने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाने की कोशिश की।

IAS NEWS : इस दौरान नोडल अधिकारी (रेशम), ADM राजेश श्रीवास्तव और 3 कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आनन फानन में एडीएम स्थानीय ग्रामीणों के साथ कंबल लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर कमलाकांत पांडेय और गनर जमीन पर पड़े थे। CDO का मुंह मिट्टी में धंसा था। उन्हें कंबल ओढ़ाकर तुरंत चारपाई पर लादा, फिर एक किमी पैदल चलकर जंगल से बाहर निकाला।

IAS NEWS : उन्हें ट्रैक्टर से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टरों ने राजेश श्रीवास्तव के चेहरे से 500 डंक निकाले। उनके कान से 4 मधुमक्खियां भी निकाली गई हैं। उनका इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मधुमक्खियां इत्र की खुशबू की वजह से आकर्षित होकर आ गई होंगी।

 

READ MORE:Indore News : हनीमून पर गए नवविवाहित दंपति शिलांग में लापता, संवेदनशील क्षेत्र में मिली कार, घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन जारी

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Cyber Fraud : योनो एप अपडेट के नाम पर लाखों की चपत….पढ़े पूरी खबर

दुर्ग। Cyber Fraud : छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का...

Bijapur News : मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या…

बीजापुर |Bijapur News :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से...

Balod Crime News : BEO ऑफिस में फंदे से लटका मिला युवक……

बालोद (गरूर)। Balod Crime News : छत्तीसगढ़ के बालोद...

Related Articles

Popular Categories