Jabalpur News : जबलपुर। शहर में एक कार मालिक की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मदन महल थाना क्षेत्र में एक कार सड़क पर लंबे पाइप लेकर दौड़ती नजर आई। पाइप इतने लंबे थे कि वे कार से दोनों ओर काफी बाहर निकल रहे थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बन गई थी।
Jabalpur News : इस घटना का वीडियो भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में वह कार को मदन महल फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरते हुए दिखा रहे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि इस तरह की लापरवाह हरकत से किसी की जान भी जा सकती है।
Jabalpur News : जीतू कटारे ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे वाहन चालक जो नियमों की अनदेखी करते हैं, उन पर तुरंत जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरों के जीवन को खतरे में डालने से रोका जा सके। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और वाहन की पहचान कर संबंधित वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।