कांकेर, 27 मई — Kanker Fraud News : दो महीने में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर निवेशकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कांकेर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रियल एस्टेट और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 72 लाख रुपये की ठगी की थी।
Kanker Fraud News : पुलिस के अनुसार, आरोपी “अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड” और “आगाज इंफ्रा मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड” (जिसे ट्रेडिंग टायर्स एकेडमी के नाम से भी प्रचारित किया गया) जैसी कंपनियों के जरिए आम लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे। इन कंपनियों ने वादा किया था कि दो महीने में निवेश की गई राशि को दोगुना कर रिटर्न दिया जाएगा।
शुरुआत में कुछ लोगों को मामूली रिटर्न देकर विश्वास पैदा किया गया, लेकिन धीरे-धीरे निवेशकों की भारी रकम लेकर आरोपी फरार हो गए। शिकायतों के आधार पर कांकेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।