MP NEWS : दमोह : दमोह जिले में फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले फर्जी डॉक्टर और फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी से जिले की व्यवस्था पर सवाल उठे थे, और अब जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का नया मामला सामने आया है।”
MP NEWS : ये तस्वीरे तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की हैं, जहां तहसील कार्यालय के सामने ही एक सर्विस प्रोवाइडर की दुकान में खुलेआम जमीन की फर्जी रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है और जाली कागजात तैयार किए जा रहे हैं।
MP NEWS : गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी तहसील कार्यालय में एक फर्जी रजिस्ट्री सामने आई थी, जिसे तत्कालीन तहसीलदार मोनिका बाघमारे ने समय रहते पकड़ लिया था और जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।”
MP NEWS : अब फिर से ऐसा ही गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है, जो जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस बार भी सख्ती दिखाएगा या फर्जीवाड़ा यूं ही चलता रहेगा?”