Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

मेकाहारा में पत्रकार से बदसलूकी : बाउंसरों की हरकत पर भड़के मीडियाकर्मी, सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन…

रायपुर। मेकाहारा में पत्रकार से बदसलूकी : छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार मामला अस्पताल में तैनात प्राइवेट बाउंसरों द्वारा एक पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट का है। बताया गया है कि उरला क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना की जानकारी जुटाने के लिए एक पत्रकार मेकाहारा पहुंचा था। इसी दौरान वहां ड्यूटी पर लगे बाउंसरों ने उससे दुव्यवहार करते हुए धक्का-मुक्की की, जिसकी पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।

Screenshot 2025 05 26 101559

मेकाहारा में पत्रकार से बदसलूकी : घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। पत्रकार संगठनों ने तुरंत एकजुट होकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो बड़ी संख्या में पत्रकार सीएम हाउस के सामने पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए देर रात अस्पताल प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की। पत्रकारों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक बाउंसरों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

यह घटना ना सिर्फ मीडिया की स्वतंत्रता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आम नागरिकों और मीडिया तक की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त कदम उठाता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories