सीहोर, 25 मई –Sehore News : जिले के जहांगीरपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां प्यार में की गई एक छोटी-सी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली।
Sehore News : परिजनों ने डेढ़ साल के आयुष लोधी को खुशी-खुशी बाजार से लाई गई जेली खाने को दी, लेकिन वही जेली उसके गले में फंस गई और मासूम का दम घुट गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह हादसा एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करता है कि बाजार में मिलने वाली रंग-बिरंगी चीजें जितनी आकर्षक दिखती हैं, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए।
आयुष की मौत ने जहां पूरे गांव को गमगीन कर दिया, वहीं यह घटना हर अभिभावक के लिए एक चेतावनी है – लाड़-प्यार में दी गई चीजों से पहले सौ बार सोचें, क्योंकि एक पल की मिठास कभी-कभी उम्रभर का मातम बन सकती है।