Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Shahdol News : चेंजिंग रूम में हिडन कैमरे लगाकर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला…

शहडोल, 25 मई – Shahdol News : देवलौंद थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव स्थित एक कपड़े की दुकान से महिलाओं की निजता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दुकान संचालक नारायण गुप्ता और उसका पुत्र शिवम गुप्ता चेंजिंग रूम में हिडन CCTV कैमरे लगाकर महिलाओं के कपड़े बदलते वक्त के वीडियो रिकॉर्ड करते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करते थे।

इस मामले की शिकायत कृष्ण कुमार नामक युवक ने देवलौंद थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान से कैमरे और हार्ड डिस्क जब्त की। प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि न केवल महिलाओं के वीडियो बनाए गए, बल्कि चेंजिंग रूम में निजी गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 354C (निगरानी कर महिला की निजता भंग करना), 509 (शब्दों या इशारों द्वारा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), तथा IT एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस तरह का कोई वीडियो प्राप्त हो तो वह उसे आगे साझा न करें, बल्कि सीधे पुलिस को सौंपें ताकि पीड़ित महिलाओं की पहचान और गरिमा की रक्षा की जा सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories