मऊगंज। MP Mauganj Crime News : रिश्तों को कलंकित करने वाली एक शर्मनाक घटना मऊगंज जिले के बनपाड़र गांव से सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही विधवा भाभी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी शिवलाल कोल (27) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
MP Mauganj Crime News : घटना 4 अप्रैल की बताई जा रही है, जब पीड़िता घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपी शिवलाल जबरन घर में घुसा और बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। महिला के अनुसार, पति की मृत्यु के बाद वह अकेले जीवन व्यतीत कर रही थी और आरोपी ने इसी स्थिति का फायदा उठाया।
हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक सबूत इकट्ठा करने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह मामला महिला सुरक्षा और सामाजिक मूल्यों को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न करता है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पूरी संवेदनशीलता और सख्ती से की जा रही है।