Railway News: नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह निर्णय बिलासपुर रेल मंडल के झलवारा स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया गया है। यह कार्य 1 जून से 8 जून तक चलेगा, जिस कारण इस अवधि में प्रभावित मार्गों पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा। इस बदलाव का असर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार और दिल्ली तक देखने को मिलेगा।
Railway News: गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के मार्ग में भी अस्थायी बदलाव किया गया है। 2 से 6 जून के बीच यह ट्रेन गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए बरौनी तक जाएगी। इससे पहले भी 9 ट्रेनों को रद्द किया गया था।
Railway News: रेलवे के अनुसार, बिलासपुर जोन में विभिन्न मंडलों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य तेजी से जारी है। झलवारा स्टेशन पर IRCON द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन कनेक्टिविटी के कमीशनिंग हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।
Railway News: हालांकि रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है, लेकिन इस दौरान वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था नहीं की गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले NTES या 139 पर गाड़ी की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Railway News: परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:
2 से 6 जून: ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया मार्ग से चलेगी।
2 से 6 जून: ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, बरौनी मार्ग से चलेगी।
Railway News: इससे पहले 21 मई से 28 जून के बीच 9 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया था, जिससे दैनिक रेल यात्री संघ ने नाराजगी जताई है। संघ के अध्यक्ष अश्वनी शुक्ला का आरोप है कि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
READ MORE :CG News : आयुष्मान कार्डधारकों के लिए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा एलान….देखें वीडियो