MP NEWS: भोपाल : राजधानी भोपाल से नर्मदापुरम की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोक दिया। खराब मौसम के कारण ओवरहेड इलेक्ट्रिक सर्विस लाइन टूट गई, जिससे ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल से रवाना होकर नर्मदापुरम की ओर जा रही थी, तभी तेज़ हवाओं और बारिश के चलते लाइन में तकनीकी खराबी आ गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को मौके पर भेजा और सुधार कार्य शुरू किया। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन कोई जनहानि या बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है।