Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

CG NEWS : दिनदहाड़े स्कूटी की डिक्की से 18 लाख की उठाईगिरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस ने क्षेत्र में की नाकेबंदी

CG NEWS : दुर्ग। दुर्ग जिले में एक स्कूटी से 18 लाख रूपयों से भरे थैले की उठाईगिरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक स्कूटी की डिक्की का लाॅक खोलकर अंदर से रुपए का थैला लेकर भागते नजर आ रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

CG NEWS : जानकारी के मुताबिक उठाईगिरी का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश टंडन नामक युवक एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। ओमप्रकाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह रोज की तरह सोमवार को कलेक्शन में मिले लाखों रुपए को एक बैग में रखकर उसने स्कूटी की डिक्की में रख दिया था। कलेक्शन में मिले सारे पैसों को वह बैंक में जमा करने के लिए रवाना हुआ था। एक बैंक में कैश जमाकरने के बाद वह दूसरे बैंक में बचे हुए 18 लाख रूपये जमा करने जा रहा था।

 

READ MORE: Mp News: यहां के कांग्रेस विधायक पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, बहू काम्या बघेल ने की शिकायत, पुलिस को मारपीट के वीडियो भी सौंपे गए

CG NEWS : इस दौरान वह सीधे बैंक ना जाकर कुछ समय के लिए स्कूटी को गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स नाम की दुकान के सामने खड़ा किया। इसी दौरान एक अज्ञात युवक स्कूटी के पास आया और स्कूटी की डिक्की से रूपयों से भरा थैला निकालकर भाग गया। जब एजेंट वापस आया और डिक्की खोलकर देखा, तो पैसों से भरा बैग डिक्की से गायब था। 18 लाख रूपये की उठाईगिरी होने की जानकारी के बाद वह डर गया। उसने तुरंत कोतवाली थाना पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। सूचना मिलते पुलिस अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे।

 

READ MORE: IAS Abhishek Prakash : इस मामले में बुरे फंसे IAS अभिषेक प्रकाश, SIT ने दाखिल की 1600 पन्नों की चार्जशीट, पढ़िए क्या था मामला

CG NEWS : निरीक्षण के बाद पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई। इसके साथ ही सभी थानों को उठाईगिरी की जानकारी देकर अलर्ट किया गया। पुलिस की टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद इस वारदात का वीडियों पुलिस के हाथ लगा है। वीडियों में एक युवक स्कूटी से कैश की उठाईगिरी करते नजर आ रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के संबंध में सुराग जुटाये जा रहे है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

 

READ MORE: Aadhaar News : नहीं रुकेगा कोई काम, बिना OTP के ऐसे बदलें Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर, सिर्फ ये करना होगा काम

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories