Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Indore Rajwada Cabinet Meeting : महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर…..

 इंदौर | Indore Rajwada Cabinet Meeting : मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में आयोजित मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई। अब यदि कोई राहगीर घायल व्यक्ति को अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाता है, तो उसे ₹25,000 का इनाम मिलेगा। साथ ही, उसे पुलिसिया पूछताछ से भी राहत दी जाएगी।

बैठक में प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों — इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर — के लिए मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय भी लिया गया। यह प्राधिकरण शहरों के दीर्घकालिक और सुनियोजित विकास की रूपरेखा तैयार करेगा। सीएम इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे और इसमें तीन चरणों की कमेटियां बनाई जाएंगी, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और अफसर भी शामिल रहेंगे।

इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योगों को बढ़ावा देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस देने की नीति को भी रेखांकित किया गया। सरकार ने 2400-2500 रुपये की MSP के अतिरिक्त 75 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की। बीते साल की तुलना में 62% ज्यादा उपज की खरीद हुई है और करीब 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंचे हैं। आने वाले दिनों में नरसिंहपुर में एक किसान सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा, देवी अहिल्या बाई होलकर से प्रेरित होकर स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करने की भी योजना बताई गई, जिससे बुनकरों और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories