विदिशा | मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हलाली डैम पर सैर-सपाटे के लिए आए दो युवकों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। भोपाल निवासी फिरोज खान और शहजाद खान अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे, लेकिन नहाने के दौरान तेज बहाव ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना खामखेड़ा चौकी क्षेत्र की है। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बरामद किए। टीम की अगुवाई कर रहीं प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हर साल गर्मियों में हलाली डैम पिकनिक स्पॉट बनता है, लेकिन सुरक्षा इंतजामों की कमी ऐसे हादसों को बार-बार दोहरा रही है। प्रशासन से स्थानीय लोगों ने जलस्रोतों के पास चेतावनी बोर्ड और गार्ड की व्यवस्था की मांग की है।