नई दिल्ली | भारत ने साइबर मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन और तुर्की के सरकारी मीडिया संस्थानों के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए अकाउंट्स में चीन के ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ, तथा तुर्की के TRT वर्ल्ड जैसे प्रभावशाली मीडिया प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। यह कदम भारत की डिजिटल संप्रभुता और सूचनात्मक सुरक्षा को लेकर उठाया गया माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इन अकाउंट्स पर भारत विरोधी एजेंडा फैलाने, गलत सूचनाएं प्रसारित करने और राष्ट्रविरोधी नैरेटिव गढ़ने जैसे आरोप हैं। इस कार्रवाई को डिजिटल स्ट्राइक की संज्ञा दी जा रही है, जो साफ संकेत है कि भारत अब सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल स्पेस में भी अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए तैयार है।
सरकारी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि यदि कोई भी विदेशी प्लेटफॉर्म भारत की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ काम करता है तो उस पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। यह घटना भारत की डिजिटल नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।