महासमुंद | छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सामने आई। बागबाहरा थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले बसंत पटेल, उनकी पत्नी भारती, 11 वर्षीय बेटी और 4 साल के बेटे का शव उनके ही घर में मिला।
बसंत पटेल अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में प्यून के पद पर कार्यरत थे। पुलिस को सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड, फॉरेंसिक और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम भेजी गई। प्रारंभिक जांच में बसंत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी और दोनों बच्चों के शव पास के कमरे में पड़े मिले।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।