भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की खबरों के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर आज एक बड़ा पोस्टर लगाया गया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया – “इंदिरा गांधी होना आसान नहीं है।” कांग्रेस का यह कदम सीधे तौर पर केंद्र की तुलना इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व से जोड़ने की कोशिश माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार सीमाओं पर सख्त रुख नहीं अपना रही, जबकि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की है कि सिर्फ भाषणों से देश नहीं चलता, निर्णय क्षमता भी होनी चाहिए। कांग्रेस का यह पोस्टर अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
Popular Categories