BIG BREAKING: जबलपुर के समदड़िया मॉल में प्रशासन ने आपात हालातों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की। इस दौरान विस्फोट का सीन रिक्रिएट कर फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और बम स्क्वाड ने मिलकर रिहर्सल की। घायलों को अस्पताल पहुंचाना, आग बुझाना और कानून व्यवस्था संभालने की प्रैक्टिस की गई।
कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय समेत आला अधिकारी मौजूद रहे। सिविल डिफेंस और वॉलंटियर्स ने भी भाग लिया। देशव्यापी मॉक ड्रिल में जबलपुर के चार स्थानों को चिन्हित किया गया था। मकसद – आम नागरिकों को सतर्कता और सावधानी के प्रति जागरूक करना।