मुंबई। Actress Tanushree Dutta : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का एक भावुक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वे बेहद टूटी हुई और आंसुओं में डूबी नजर आईं। इस वीडियो में तनुश्री ने खुद के साथ हो रहे मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यह सबकुछ 2018 से चल रहा है, जब उन्होंने ‘मीटू मूवमेंट’ के दौरान आवाज उठाई थी।
Actress Tanushree Dutta : तनुश्री ने कहा— अब नहीं सहा जाता…
वीडियो के साथ लिखे अपने संदेश में तनुश्री ने कहा— “मैं इस मानसिक प्रताड़ना से बुरी तरह टूट चुकी हूं। मैं हर रोज़ इसे झेल रही हूं। आज मैंने पुलिस को बुलाया है। लेकिन मदद तभी मिलेगी जब मैं खुद थाने जाऊं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन जल्द ही FIR के लिए जाऊंगी।”
उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि उन्हें लंबे समय से लगातार मानसिक तनाव में रखा जा रहा है, और इस स्थिति ने उनकी सेहत पर गहरा असर डाला है। उनके चेहरे की थकान, आवाज में कंपन और आंखों से छलकते आंसू, उनके दर्द की गवाही दे रहे थे।
पुलिस को बुलाया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं
तनुश्री ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जाना होगा। उन्होंने कहा, “मैं शायद कल या परसों FIR दर्ज कराने जाऊंगी। मुझे अब समझ नहीं आ रहा कि कहां जाऊं और क्या करूं।”
सोशल मीडिया पर समर्थन की लहर
तनुश्री का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। कई यूज़र्स ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और तनुश्री को हिम्मत बनाए रखने का संदेश दिया है। हालांकि, अब तक मुंबई पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2018 से लगातार संघर्ष कर रहीं तनुश्री
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने 2018 में ‘मीटू’ अभियान के तहत फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी। तब से वह लगातार चर्चा में रही हैं, लेकिन अब उन्होंने जो भावुक अपील की है, उसने एक बार फिर इंडस्ट्री के काले सच और सिस्टम की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।