Tikamgarh News : टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा : जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव में अज्ञात नकाबपोश चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Tikamgarh News : जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के समय मकान की दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ दस हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गए।
Tikamgarh News : चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोग चोरी की इस घटना से डरे हुए हैं और गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।