Gwalior News : ग्वालियर। ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर क्षेत्र में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और सिस्टम पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है। यहां खुलेआम अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, वह भी भारी छूट यानी 50% डिस्काउंट के साथ।
Gwalior News : इस अवैध कारोबार ने दो जिलों – ग्वालियर और मुरैना – की आबकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर की आड़ में अवैध शराब की दुकान संचालित की जा रही है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं।
Gwalior News : इस पूरे मामले में पुरानी छावनी थाना और मुरैना जिले के बामौर थाना प्रभारी की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से यह धंधा बिना किसी रोक-टोक के फल-फूल रहा है।
Gwalior News : अब इस मामले ने कानून व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल क्षेत्रीय प्रशासन और आबकारी विभाग की चुप्पी से माफियाओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।