भोपाल: भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित जिंदल अस्पताल में सर्जरी के बाद 25 वर्षीय शालू यादव की मौत हो गई। घटना के बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
शालू यादव, निशातपुरा की निवासी थी और बीपीओ में काम करती थी। आठ महीने पहले सड़क हादसे में घायल होने के बाद उसके घुटने की सर्जरी की गई थी। परिजनों का आरोप है कि सर्जरी के बाद तबीयत बिगड़ने पर स्टाफ ने सही इलाज नहीं किया, जिससे उसकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।