Luxury cars liquor and shop syndicate : जबलपुर। जबलपुर के तिलहरी इलाके में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन महंगी कारों से 216.75 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है। ज़ब्त की गई देशी और विदेशी शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपये है, जबकि तीनों गाड़ियों की कीमत 20 लाख के करीब बताई गई है।
सूत्रों से मिली पुख्ता सूचना पर टीम ने पहले ही वाहनों की रैकी कर ली थी। इसी दौरान चौथी गाड़ी को शराब लोड करते रंगे हाथ पकड़ा गया — और वह लोडिंग बरेला शराब दुकान से की जा रही थी।
कार्रवाई के वक्त जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो दुकान का सेल्समैन उपेन्द्र मिश्रा बदसलूकी पर उतर आया और दस्तावेज देने से साफ इनकार कर दिया। उल्टा अधिकारियों से अशब्द भाषा में बात की, जिसके बाद उसके खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर दिया गया।
पूरी शराब की खेप बरेला दुकान की निकली, जिससे दुकान संचालक शिवप्रताप कौरव की भूमिका भी सामने आई। जांच में खुलासा हुआ कि कौरव पर पहले से ही नरसिंहपुर जिले में मामला दर्ज है।
फिलहाल, चार प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आबकारी विभाग की इस दबिश ने जबलपुर में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े नेटवर्क की परतें खोल दी हैं।