Jabalpur Crime : जबलपुर : आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक पदाधिकारी की गाड़ी से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भाजयुमो जबलपुर के कार्यालय मंत्री प्रशांत राय के रूप में हुई है।
Jabalpur Crime : कार्रवाई पौड़ी-मझौली मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां प्रशांत राय की कार को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब *5 लाख रुपये* बताई जा रही है।
Jabalpur Crime : आबकारी विभाग ने मौके पर ही प्रशांत राय को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला भाजपा के युवा मोर्चा संगठन के लिए एक बड़ी फजीहत बनकर सामने आया है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।