Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज फिर बरसेंगे बादल….

CG Weather Update : रायपुर, 17 जुलाई। प्रदेश में मौसम आज एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है। सुबह से ही कई इलाकों में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है और वातावरण में उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज गर्जना और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

CG Weather Update : विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच रहा है। यह सिस्टम ऊपरी हवा में सक्रिय होकर वातावरण को प्रभावित कर रहा है, जिससे प्रदेश में नमी बढ़ी है और बारिश की स्थिति बन रही है।

कहां हो सकती है ज्यादा बारिश?
सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों – जैसे कि अंबिकापुर, बलरामपुर और जशपुर – में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।

कृषि पर असर
बारिश की यह गतिविधि खरीफ फसलों के लिए राहतभरी मानी जा रही है, खासकर उन इलाकों में जहां अब तक पानी की कमी बनी हुई थी। हालांकि, वज्रपात और तेज हवाओं के चलते किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मानसून की स्थिति
मानसून की द्रोणिका रेखा अभी उत्तर-पश्चिम भारत से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर फैली हुई है। इसी वजह से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

 सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने के समय खुले में न निकलें, मोबाइल और मेटल उपकरणों का प्रयोग न करें, और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories