Indore Crime : इंदौर : वाहन चेकिंग के दौरान पलासिया पुलिस को एक वाहन चोर हाथ आया है जिसने पकड़े जाने के बाद शहर के तीन थाना क्षेत्रों से तीन दो पहिया वाहन चुराना कबूल किया बल्कि पुलिस को चुराए हुए वाहन जप्त भी कराए हैं…हालांकि वाहन चोर से और भी चोरी के वाहन बरामद होने की उम्मीद है जिसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है.
Indore Crime : पिछले दिनों पलासिया थाने से चोरी हुई मोटर सायकल सहित एक आरोपी पलासिया पुलिस कैसे चला है मामले की जानकारी देते हुए इलाके के एसीपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाई गई थी इस दौरान आरोपी को रोककर गाड़ी के कागज मांगे गए और गाड़ी पर नंबर भी नहीं लिखे हुए थे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाहन चोर है और मौके पर पकड़े मोटरसाइकिल राउ थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.
Indore Crime : जिसका अपराध दर्ज है आगे आरोपी ने बताया कि शहर के ही लसूडिया और संयोगितागंज थाने से भी उसने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है और चोरी किए गए वहांन भी पुलिस को जप्त कराए गए हैं…थी बाइक चोरी में पकड़े गए आरोपी सत्यम को लेकर एसीपी ने बताया कि शराब पीने का आदि है और जिस जगह शराब पीता था शराब पीने के बाद बाहर निकाल कर जिस वाहन ने चाबी लग जाती थी वह मौके से लेकर निकल जाता था.