Abhanpur Murder :रायपुर। राजधानी से लगे अभनपुर क्षेत्र के बिरोदा गांव में बुधवार को एक डबल मर्डर की खौफनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के एक घर में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी, एएसपी, सीएसपी और टीआई सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई।
Abhanpur Murder :फोरेंसिक एक्सपर्ट्स, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और पूरे घर को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला पूर्व नियोजित हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से जांच कर रही है।
Abhanpur Murder :अभी तक इस दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले में अहम खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।