Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महज 10 रुपये के विवाद में एक चाय वाले ने ग्राहक पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
Jabalpur News : जानकारी के अनुसार, युवक चाय पीने के बाद चाय वाले से यह कहकर घर चला गया कि वह थोड़ी देर में पैसे लेकर आ जाएगा। इसी बात पर चाय दुकानदार मुइद्दीन अंसारी भड़क गया और युवक को गालियां देने लगा। जब युवक ने गाली देने से मना किया, तो आरोपी ने उसके चेहरे पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया।
Jabalpur News : हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी चाय वाला मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।