Sehore News : ब्रहम सिंह मेवाड़ा /सीहोर : सीहोर जिले के रेहटी थाना अंतर्गत सुरई नदी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नदी में नहाने आए एक ही परिवार के तीन सदस्य – पति, पत्नी और एक बच्चा – नदी के तेज बहाव में डूब गए हैं.
Sehore News : हादसे के वक्त यह परिवार नदी में नहाने गया था, लेकिन बरसात के चलते नदी का जलस्तर बहुत अधिक था और बहाव तेज होने की वजह से तीनों गहरे पानी में डूब गए। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीम ने बच्चे को मृत हालत में निकाल लिया है
Sehore News : घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बारिश के मौसम में नदियों और नालों से दूर रहें, क्योंकि जल स्तर कभी भी खतरनाक हो सकता है।