Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

IND vs ENG, 3rd Test Day 3 Highlights : राहुल-पंत की साझेदारी से इंग्लैंड पर भारी पड़ा भारत, 221/3 पर पहुंची टीम इंडिया

IND vs ENG, 3rd Test Day 3 Highlights : लॉर्ड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड के पहली पारी के 387 रन के जवाब में भारतीय टीम ने दिन के अंत तक 3 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच मजबूत साझेदारी जारी है। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दिन की शुरुआत राहुल ने चौके के साथ की और धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाया। इस बीच पंत ने भी संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ बल्लेबाजी की। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को कोई सफलता नहीं मिली। स्पिनर मुइन अली को भी भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से खेला।

पहले दिन इंग्लैंड ने जो रूट, जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से की शानदार पारियों के दम पर 387 रन बनाए थे। भारत के लिए बुमराह ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में भारत की शुरुआत कुछ धीमी रही लेकिन राहुल की फिफ्टी और पंत की टिकाऊ पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

फिलहाल भारत इंग्लैंड से 166 रन पीछे है और उसके सात विकेट शेष हैं। अगर यह साझेदारी आगे भी जारी रही, तो भारत पहली पारी में बढ़त हासिल कर सकता है।

मैच की वर्तमान स्थिति

  • इंग्लैंड पहली पारी: 387 ऑलआउट
  • भारत पहली पारी: 221/3 (राहुल और पंत नाबाद)
  • भारत अब भी 166 रन पीछे
  • राहुल ने लगाई फिफ्टी, पंत खेल रहे हैं सधी हुई पारी
  • इंग्लिश गेंदबाजों को तीसरे दिन नहीं मिला कोई विकेट

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories