Indian Rupee against the US Dollar : नई दिल्ली। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 85.77 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर व्यापार को लेकर बढ़ती अनिश्चितता की वजह से रुपये पर दबाव बना रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडाई वस्तुओं पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में चिंता गहराई है। इस कदम से निवेशकों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव आया।
Read More : Tesla : अब भारत में भी दौड़ेंगी टेस्ला कारें! जानें कब और कहां खुलेगा पहला शोरूम
रुपये का उतार-चढ़ाव
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.76 पर खुला और कारोबार के दौरान 85.91 के निम्न स्तर तक पहुंचा। अंत में यह 85.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से 7 पैसे कमजोर है। गुरुवार को रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 85.70 पर बंद हुआ था। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत तेज कर रहा है। इस संबंध में कॉमर्स मिनिस्ट्री की टीम जल्द वॉशिंगटन जाएगी।
Read More : UPI Transactions : बैंक ने किया अलर्ट, रात ढाई बजे से बैंक बंद कर देगा आपकी UPI!
घरेलू बाजार का हाल
- सेंसेक्स में 689.81 अंकों की गिरावट के साथ यह 82,500.47 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 205.40 अंक गिरकर 25,149.85 पर आ गया।
- एफआईआई ने गुरुवार को ₹221.06 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की।
Indian Rupee against the US Dollar अन्य आंकड़े
- ब्रेंट क्रूड में 0.34% की बढ़त के साथ यह $68.87 प्रति बैरल पर पहुंचा।
- डॉलर इंडेक्स 0.13% बढ़कर 97.77 हो गया।