Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

New Delhi :X की CEO लिंडा याकारिनो ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह, मस्क के सपने को आकार देने में निभाई अहम भूमिका

New Delhi :नई दिल्ली: एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय पर लिया जब कंपनी कई कारोबारी और छवि संबंधी चुनौतियों का सामना कर रही है। दो साल के कार्यकाल को उन्होंने “अद्भुत और ऐतिहासिक” बताते हुए टीम की उपलब्धियों पर गर्व जताया है।

New Delhi :लिंडा याकारिनो का कार्यकाल भले ही छोटा रहा, लेकिन बेहद प्रभावशाली और चर्चा में रहा। उन्होंने X में यूज़र सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ “एवरीथिंग ऐप” की नींव रखने में भी योगदान दिया, जो एलॉन मस्क का एक बहुप्रतीक्षित सपना रहा है।

New Delhi :हालांकि, उनके कार्यकाल में भी कंपनी का **विज्ञापन कारोबार संघर्षरत** रहा। मस्क के अधिग्रहण से पहले की तुलना में X की एडवर्टाइजिंग आय अब भी करीब आधी है। इसके बावजूद इस साल कुछ सुधार की संभावना जताई गई है।

New Delhi :याकारिनो को मस्क की विवादास्पद टिप्पणियों और प्लेटफॉर्म से हटने वाले विज्ञापनदाताओं के कारण पैदा हुई चुनौतियों से भी जूझना पड़ा। वर्ष 2023 में मस्क की तीखी टिप्पणियों के बाद X को विज्ञापनदाताओं का विश्वास दोबारा जीतना मुश्किल हो गया।

New Delhi :एक पोस्ट में लिंडा ने लिखा, “जब एलॉन मस्क और मैंने X के विज़न पर पहली बार बात की, तब ही समझ गई थी कि यह जीवन का एक असाधारण मौका है। मैं उनके प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा और कंपनी को कायाकल्प करने की ज़िम्मेदारी दी।”उनके इस्तीफे के बाद अब सवाल यह है कि X की अगली दिशा क्या होगी और मस्क इस बहुउद्देशीय प्लेटफॉर्म को किस तरह आगे बढ़ाएंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories