Speed Money : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को मुंगेली जिले में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी बृजेश कुमार सोनवानी को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुंगेली ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
Read More : Samsung Galaxy Unpacked 2025 : फोल्डिंग टेक्नोलॉजी में नया धमाका, सैमसंग का AI गेम चेंजिंग मोड में
सेवानिवृत्त कर्मचारी से मांगी गई थी रिश्वत Speed Money
ग्राम फंदवानी निवासी ललित सोनवानी, जो कि 30 जून 2025 को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने 5 जुलाई को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली ग्रेच्युटी और अन्य वित्तीय लाभों के एवज में बृजेश सोनवानी ने उनसे कुल 61,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

पहले ही ले चुका था 7 हजार रुपये Speed Money
ACB ने शिकायत की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले ही 7,000 रुपये ले चुका था। योजना के तहत ACB ने ट्रैप ऑपरेशन प्लान किया और शिकायतकर्ता को बाकी 54,000 रुपये लेकर तखतपुर के रियांश होटल के पास एक ढाबे पर भेजा गया। जैसे ही बृजेश सोनवानी ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा।
स्वास्थ्य विभाग ने दी त्वरित सजा
ACB की कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर भी जांच बिठाई जा सकती है।
ACB की लगातार सख्ती
छत्तीसगढ़ में ACB इन दिनों भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपनाए हुए है। सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी की शिकायतों पर तेजी से एक्शन लिया जा रहा है। बृजेश सोनवानी की गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि अब घूसखोरी करने वालों की खैर नहीं।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
सूत्रों के मुताबिक, बृजेश सोनवानी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। साथ ही, यह संदेश भी गया है कि अब भ्रष्टाचार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।ACB ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत ACB की हेल्पलाइन पर संपर्क करें। सभी शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ACB हेल्पलाइन नंबर: 1064, ईमेल: acb.cg@nic.in, वेबसाइट: www.acb.cg.gov.in