Monday, July 21, 2025
27.8 C
Raipur

Jabalpur News : खाट पर सिस्टम..?……

जबलपुर। Jabalpur News : विकास के दावों के बीच जबलपुर जिले के ग्राम बियोसा से एक बेहद मार्मिक और चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। लगातार बारिश के कारण कीचड़ और दलदल में तब्दील हुई कच्ची सड़कों ने एक गर्भवती महिला की जान जोखिम में डाल दी। सड़क नहीं होने के कारण जननी एक्सप्रेस गांव तक नहीं पहुंच सकी, ऐसे में ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को खाट को स्ट्रेचर बना कर करीब एक किलोमीटर पैदल कीचड़ भरी सड़क पार कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।

Jabalpur News : मामला पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बियोसा का है, जहां मूलभूत सुविधा—पक्की सड़क—की गैरमौजूदगी अब जानलेवा बनती जा रही है। गंभीर अवस्था में पहुंची महिला की मदद के लिए जननी एक्सप्रेस की टीम भी सराहनीय रही। ड्राइवर और डॉक्टर ने हालात को देखते हुए ग्रामीणों का सहयोग लिया और आखिरकार महिला को एंबुलेंस तक सुरक्षित पहुंचाया।

यह घटना एक ओर जहां मानवता और जमीनी सहयोग की मिसाल बनी, वहीं दूसरी ओर यह गांवों में अधूरी बुनियादी सुविधाओं पर बड़ा सवाल भी खड़ा करती है। बारिश में दलदल और कीचड़ से जूझ रहे ग्रामीण आज भी विकास के इंतजार में हैं।

थाना पाटन क्षेत्र के इस मामले ने प्रशासन को सड़कों की असल सच्चाई एक बार फिर दिखा दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव तक जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाई जाए, ताकि किसी की जान न खतरे में पड़े।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories