Raipur Crime : रायपुर। थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत अमलीडीह स्थित प्रधानमंत्री आवास में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur Crime : प्रार्थी प्रफुल्ल बंजारी ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में एन. जिल्लैया उर्फ जीतू से उसकी मुलाकात हुई, जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर पहले 40,000 रुपये लिए और फिर अलग-अलग किश्तों में कुल 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। यही नहीं, उसके तीन अन्य परिचितों से भी आरोपी ने कुल 21.81 लाख रुपये की ठगी की।
Raipur Crime : शिकायत पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपी एन. जिल्लैया उर्फ जीतू के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
Raipur Crime : लगातार छापेमारी के बाद आरोपी एन. जीतू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी असरफ रजा के साथ मिलकर यह ठगी कर रहा था। इसके बाद टीम ने असरफ रजा को भी गिरफ्तार कर लिया।
Raipur Crime : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम यूनिट व थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी
1. एन. जिल्लैया उर्फ जीतू, उम्र 34 वर्ष, निवासी शास्त्री मार्केट, राजीव नगर, रायपुर
2. शेख अशरफ, उम्र 32 वर्ष, निवासी ब्रिज नगर, टिकरापारा, रायपुर