बालोद। CG News : छत्तीसगढ़ के बालोद ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी फैक्ट्री में अल्ट्राटेक कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से करीब 584 पैक मिलावटी सीमेंट, पैकिंग मटेरियल और मिक्सिंग मशीन जब्त की है। मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र के मोहदीपाट गांव का है, जहां वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चंद्र धाक पर अल्ट्राटेक ब्रांड के नाम का दुरुपयोग कर फ्लाई ऐश मिलाकर नकली सीमेंट तैयार करने का आरोप है।
CG News : अल्ट्राटेक कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने विशेष टीम गठित की। कार्रवाई के दौरान आरोपी की दुकान और उसके गांव गब्दी स्थित ईंट फैक्ट्री में छापेमारी हुई, जहां से अल्ट्राटेक के मार्का वाले 584 बैग नकली सीमेंट, फ्लाई ऐश मिक्सिंग मशीन, प्लास्टिक टब, पाइप और अन्य उपकरण बरामद हुए। जांच में साफ हुआ कि आरोपी फ्लाई ऐश को सीमेंट में मिलाकर अल्ट्राटेक के नाम पर खुलेआम बाजार में बेच रहा था।
पुलिस ने आरोपी विजय चंद्र धाक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63, 65 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले ने न केवल ग्राहकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि निर्माण क्षेत्र में नकली माल के खतरे को भी उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ब्रांडेड सामान खरीदते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।