Burhanpur News : बुरहानपुर। नेपानगर क्षेत्र में अवैध मदिरा संग्रहण और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर हर्ष सिंह और जिला आबकारी अधिकारी पार्थसारथी शर्मा के निर्देशन में विशेष दबिश अभियान चलाया गया।
Burhanpur News : प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय कुचेरिया के नेतृत्व में ग्राम लिंगा, देवरी, मनमुडिया, दावलीकुर्द और नावघाट के जंगलों में, खासतौर पर नालों के किनारे कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 720 किलो महुआ लाहन और 45 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। मौके पर ही महुआ लाहन को नष्ट कर दिया गया।
Burhanpur News : आबकारी विभाग ने कुल 7 प्रकरण दर्ज किए हैं, और जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 81,000 रुपए बताई गई है। अवैध शराब पर लगातार की जा रही कार्रवाई से क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।