MP CRIME :भोपाल। चुना भट्टी थाना पुलिस ने 60 लाख से अधिक की चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की यह वारदात 24 जून को दिनदहाड़े अंजाम दी गई थी।
MP CRIME :पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि आरोपी वारदात से पहले सुनसान मकानों की रैकी करते थे और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करते थे। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस आभूषण कारोबारी के घर चोरी हुई, वहीं की पूर्व केयरटेकर महिला ही इस वारदात की मास्टरमाइंड निकली।
MP CRIME :महिला ने केवल दस दिन तक घर में काम किया था और उसी दौरान उसने घर की पूरी जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद वह आरोपियों को सूने मकान की जानकारी देती थी, और फिर गिरोह मिलकर चोरी को अंजाम देता था।
MP CRIME :पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 18 लाख रुपए नकद, 400 ग्राम सोना और ढाई किलो चांदी जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपए आंकी गई है।