बलरामपुर। Balrampur News : पुलिस विभाग में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। कुसमी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजुल कश्यप को ड्यूटी के दौरान मनमानी करने और बिना उच्च अधिकारियों की अनुमति के पश्चिम बंगाल जाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
Balrampur News : जानकारी के अनुसार, ये दोनों प्रधान आरक्षक एक नोटिस की तामिली के लिए बंगाल के आसनसोल भेजे गए थे, लेकिन वहां इन्होंने कर्तव्यों से हटकर गैरजरूरी गतिविधियों में हिस्सा लिया। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, जिस पर त्वरित जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की गई।
गौर करने वाली बात यह है कि दोनों को भेजने वाले कुसमी थाना प्रभारी निरीक्षक ललित यादव ने भी नियमों की अनदेखी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी। लिहाजा उन्हें भी निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में संदेश गया है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।