Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Jabalpur News : हर महीने 2 लाख करोड रुपए का कलेक्शन करने वाला विभाग बना सेंट्रल जीएसटी, करदाताओं का किया गया सम्मान

Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर में आज केंद्रीय जीएसटी का 8 वां राष्ट्रीय जीएसटी दिवस समारोह मनाया गया। गरिमामय इस कार्यक्रम में शहर भर के जीएसटी भरने वाले उद्योगपतियों का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली कैट की मेंबर मल्लिका आर्या,केंद्रीय जीएसटी के कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहें।

 

Jabalpur News : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जीएसटी के संभागीय कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने कहा कि,यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन करदाताओं के लिए है जिनके टैक्स से देश का देश का विकास होता है। जीएसटी कमिश्नर ने कहा कि शुरुआती दौर में जीएसटी सिर्फ 90000 करोड रुपए सालाना था लेकिन आज की डेट में यह जीएसटी का आंकड़ा 22 लाख करोड रुपए सालाना हो चुका है।

 

Jabalpur News : वहीं यदि महीने के हिसाब से देखे तो देश में हर महीने करीब 2 लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हो रहा है। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने बताया कि,जिस वक्त जीएसटी आया था उस समय देशभर में 65 लाख टैक्स पेयर थे लेकिन आज की डेट में 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जीएसटी आने से न केवल काम करना आसान हुआ है,बल्कि व्यापारियों के लिए भी सुविधा हुई है।

 

Jabalpur News : वहीं फेक इनवॉइस के जरिए जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ भी जीएसटी विभाग कार्रवाई को लेकर कमिश्नर ने बताया कि,हमने छोटे से छोटे जिलों में जाकर इस तरह से जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की है बल्कि उनसे जीएसटी चोरी की रकम भी जमा करवाई है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories