सीधी। Sidhi MP News : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। रीवा से अमिलिया की ओर जा रही एक गहरवार ट्रैवल्स की यात्री बस ग्राम पहाड़ी में तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 34 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Sidhi MP News : घटना अमिलिया थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में करीब 1 बजे की है, जब स्कूल के पास स्थित तीखे मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से नीचे पलट गई। बस में लगभग 40 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बेस मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जेसीबी मशीन की मदद से पलटी बस को सीधा किया गया। चार लोग बस के नीचे दबे हुए थे, जिनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sidhi MP News
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल 10 एंबुलेंस मौके पर रवाना कीं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अमिलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि फिलहाल किसी भी यात्री की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और सड़क पर तीखा मोड़ रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है। जिला प्रशासन घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।
यह दुर्घटना एक बार फिर से प्रदेश की ग्रामीण सड़कों की खतरनाक स्थिति और यात्री वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े करती है।