Gwalior News : ग्वालियर। लंबे समय से फरार चल रहे तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान ने आखिरकार ग्वालियर जिला अदालत में सरेंडर कर दिया। उस पर यौन शोषण का गंभीर आरोप है, जिसे कथित चौथी पत्नी ने लगाया है।
Gwalior News : चौहान पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।बताया जा रहा है कि शत्रुघन सिंह चौहान ने जिला अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन हर जगह से जमानत याचिका खारिज हो गई।
Gwalior News : आखिरकार दबाव बढ़ता देख वह सोमवार को ग्वालियर की जिला अदालत में पेश हुआ और सरेंडर कर दिया। पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ की तैयारी में है।