भोपाल। Bhopal News : मध्य प्रदेश में 70 हजार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग अब इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर्स) की भर्ती करेगा।
Bhopal News : जानकारी के मुताबिक, जिन स्कूलों में नियमित शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्राचार्यों को अपने विद्यालय में खाली पदों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर देना होगा, जिसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।
पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। चयनित अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक स्थायी शिक्षकों की नियमित नियुक्तियां पूरी नहीं हो जातीं। सरकार का कहना है कि इससे प्रदेश के शालाओं में शिक्षण व्यवस्था बाधित नहीं होगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
शिक्षा विभाग का यह फैसला उन ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए राहतभरा माना जा रहा है, जहां शिक्षक लंबे समय से अनुपलब्ध हैं।